Main Slideराष्ट्रीय

असम में पीएम मोदी का दौरा: 18,530 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास

गुवाहाटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को असम को बड़ी सौगात दी। उन्होंने गुवाहाटी रिंग रोड परियोजना समेत 18,530 करोड़ रुपये से अधिक की बुनियादी ढांचा और औद्योगिक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान दरांग मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, जीएनएम स्कूल और बीएससी नर्सिंग कॉलेज का भी उद्घाटन हुआ।

दरांग में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह मेरा असम का पहला दौरा है। मां कामाख्या के आशीर्वाद से यह ऑपरेशन बड़ी सफलता रहा। जन्माष्टमी के अवसर पर इस पावन धरती पर आकर एक अलग ही अनुभूति हो रही है। लाल किले से मैंने श्रीकृष्ण का उल्लेख किया था और सुरक्षा नीति में ‘सुदर्शन चक्र’ का विचार रखा था।

उन्होंने आगे कहा कि सरकार असम के सांस्कृतिक गौरव को भी सम्मान दे रही है। “हम हाल ही में भारत रत्न सुधाकंठा भूपेन हजारिका जी का जन्मदिन मना चुके हैं। उनके सम्मान में आयोजित बड़े कार्यक्रम का हिस्सा बनना सौभाग्य की बात रही। लेकिन मुझे दुख तब हुआ, जब मुख्यमंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष का एक पुराना वीडियो दिखाया, जिसमें उन्होंने कहा था कि मोदी ‘नाचने-गाने वालों’ को भारत रत्न दे रहे हैं। यह बयान असम और पूरे उत्तर पूर्व के गौरव का अपमान है | मोदी ने 1962 के चीन युद्ध का जिक्र करते हुए कहा कि पंडित नेहरू के वक्त कही गई बातें आज भी उत्तर पूर्व के लोगों के जख्म हरे कर देती हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close