Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

देवरिया में छांगुर बाबा जैसा धर्मांतरण सिंडिकेट बेनकाब, उस्मान गनी मास्टरमाइंड बताया गया

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक कथित धर्मांतरण सिंडिकेट का खुलासा हुआ है, जिसे छांगुर बाबा गिरोह की तर्ज पर सक्रिय बताया जा रहा है। इस पूरे नेटवर्क का मास्टरमाइंड उस्मान गनी को बताया जा रहा है, जो शहर के एसएस मॉल और ईजी मार्ट का संचालन करता है।कुछ दिन पहले एसएस मॉल के मालिक उस्मान गनी, उनकी पत्नी तरन्नुम और साले गौहर अली पर मॉल में काम करने वाली एक युवती ने
धर्मांतरण और यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। इस मामले में मुकदमा दर्ज है, लेकिन अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है।

इस बीच, ईजी मार्ट से एक नया मामला सामने आया है। यहां काम करने वाले दाता त्रयनाथ मद्धेशिया अब धर्म परिवर्तन के बाद अब्दुल रहमान बन चुके हैं। उन्होंने अपने पूरे परिवार के साथ इस्लाम कबूल किया है। ग्राम प्रधान राम नारायण गुप्ता और एडवोकेट विजय तिवारी ने इसकी पुष्टि की है।वहीं, विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने खुलासा किया कि गौहर अली जो कि उस्मान गनी का साला है ने हाल ही में लक्ष्मी सिंह नामक हिंदू युवती से शादी की और उसका धर्मांतरण कराकर नाम सलमा रख दिया। इस मामले में गौहर अली फिलहाल जेल में बंद है।

पीड़ित युवती के पिता उमेश सिंह ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर गुमराह किया गया है और अब वह पूरी तरह उसी के पक्ष में खड़ी है। उनका कहना है कि यह कोई व्यक्तिगत घटना नहीं बल्कि एक पूरे सिंडिकेट का खेल है, जो सुनियोजित तरीके से चल रहा है।लगातार हो रहे खुलासों के बाद जिले में एसएस मॉल और ईजी मार्ट की जांच की मांग तेज हो गई है। विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने साफ कहा है कि, “देवरिया में छांगुर बाबा जैसे सिंडिकेट को पनपने नहीं दिया जाएगा। जिला प्रशासन को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close