Main Slideराष्ट्रीय

भारत-पाक मैच पर महाराष्ट्र में बवाल, शिवसेना (UBT) नेता ने होटल मालिकों को दी धमकी

दुबई में आज होने वाले भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर महाराष्ट्र में सियासी संग्राम छिड़ गया है। इस बीच, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता शरद कोली ने राज्य के होटल मालिकों को धमकी दी है कि अगर उन्होंने अपने होटलों में मैच की लाइव स्क्रीनिंग की, तो उनके होटल तोड़ दिए जाएंगे।

शरद कोली का धमकी भरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में हाथ में क्रिकेट बैट थामे कोली कह रहे हैं, पाकिस्तान ने हमारे देश और महाराष्ट्र की बहनों का सिंदूर मिटाने का काम किया है। ऐसे पापी पाकिस्तान के साथ होने वाले मैच को महाराष्ट्र में कोई होटल न दिखाए। अगर आप देशभक्त हैं तो इस मैच की स्ट्रीमिंग न करें। वरना याद रखें, होटल को इसी बैट से तोड़ दिया जाएगा और इसकी जिम्मेदारी खुद मालिकों की होगी।

उधर, शिंदे गुट की शिवसेना ने इस मुद्दे पर उद्धव ठाकरे और उनकी पार्टी को आड़े हाथों लिया है। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना के प्रवक्ता और सांसद नरेश म्हस्के ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में भी भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच खेले जाते रहे हैं, भले ही रिश्ते तनावपूर्ण रहे हों।

म्हस्के ने उद्धव ठाकरे पर हमला बोलते हुए कहा, “जिन्होंने सत्ता के लिए हिंदुत्व छोड़ दिया और पाकिस्तान की प्रशंसा की, वे आज अचानक मैचों का विरोध करने लगे हैं। शिवसेना-यूबीटी को इसका कोई नैतिक अधिकार नहीं है। आतंकवाद रुकने तक दोनों देशों के बीच सामान्य रिश्ते संभव नहीं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत-पाक मैच हमेशा खेले जाते रहे हैं। आईपीएल में पाक खिलाड़ियों पर पाबंदी अब भी जारी है, इसलिए एशिया कप या वर्ल्ड कप का मैच नीति में बदलाव नहीं है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close