Main Slideप्रदेश

छत्तीसगढ़: रायगढ़ में एक ही परिवार के चार सदस्यों की कुल्हाड़ी से हत्या, गोबर के ढेर में छिपाई गई लाशें

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। अज्ञात हमलावरों ने खरसिया थाना क्षेत्र के ठुसुकेला गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, हत्या कुल्हाड़ी से की गई है।

मृतकों की पहचान बुधराम उरांव (45), उनकी पत्नी सहोदरा उरांव (40), बेटा अरविंद (12) और बेटी शिवांगी (5) के रूप में हुई है। गुरुवार सुबह गांव के राजीवनगर मोहल्ले में एक घर से बदबू आने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। तलाशी के दौरान चारों शव घर के पीछे बाड़े में गोबर के ढेर के नीचे दबे मिले।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शवों पर गहरे घाव के निशान पाए गए हैं। मौके से हत्या में इस्तेमाल हुई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।इस सामूहिक हत्याकांड से पूरे इलाके में दहशत और सनसनी फैल गई है। पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन कर रही है, लेकिन फिलहाल हत्यारों और हत्या के कारणों का सुराग नहीं लग पाया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close