Main Slideराष्ट्रीय

मोहन भागवत का 75वां जन्मदिन, पीएम मोदी ने लेख लिखकर दी शुभकामनाएं

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत शुक्रवार (11 सितंबर) को 75 वर्ष के हो गए। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक भावपूर्ण लेख लिखकर उन्हें शुभकामनाएं दीं और अपने निजी संबंधों को साझा किया।पीएम मोदी ने लिखा कि भागवत ने हमेशा राष्ट्र को सर्वोपरि रखा है और उनका जीवन वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को समर्पित रहा है। उन्होंने भागवत को एक असाधारण व्यक्तित्व बताया, जिनका योगदान राष्ट्र निर्माण और सामाजिक समरसता को मजबूत करने में अद्वितीय है।

प्रधानमंत्री ने कहा, “आज 11 सितंबर दो ऐतिहासिक स्मृतियों से जुड़ा दिन है। पहली स्मृति 1893 की है, जब स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में विश्वबंधुत्व का संदेश दिया। दूसरी 2001 की, जब 9/11 आतंकी हमले ने इसी सिद्धांत पर सबसे बड़ा आघात पहुंचाया। इस दिन का महत्व इसलिए भी है क्योंकि आज मोहन भागवत जी का जन्मदिन है। संयोग से यह उस वर्ष पड़ रहा है जब RSS अपनी शताब्दी मना रहा है।

मोदी ने भागवत के परिवार से अपने लंबे संबंधों का भी जिक्र किया। उन्होंने लिखा कि उन्हें भागवत के पिता, स्वर्गीय मधुकरराव भागवत के साथ काम करने का सौभाग्य मिला। “मधुकरराव जी ने कानूनी पेशे के साथ-साथ अपना जीवन राष्ट्र-निर्माण को समर्पित किया। गुजरात में RSS को मजबूत करने में उनकी अहम भूमिका रही। राष्ट्र के प्रति उनका जुनून इतना गहरा था कि मानो उन्होंने अपने पुत्र मोहनराव में वही समर्पण और शक्ति भर दी।प्रधानमंत्री ने अंत में मोहन भागवत के स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close