महाराष्ट्र : नागपुर में 50 लाख की लूट, व्यापारी पर फायरिंग

महाराष्ट्र के नागपुर में कडवी चौक पर देर रात सनसनीखेज वारदात सामने आई। बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने अनाज व्यापारी राजू रूपचंद दीपानी को बीच सड़क पर रोककर फायरिंग की और 50 लाख रुपये से भरा बैग लूट ले गए।सूचना मिलते ही पुलिस आयुक्त और आला अधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। घटना की गंभीरता को देखते हुए जरीपटका थाने में मामला दर्ज किया गया है।
कैसे हुई वारदात?
मेकोसाबाग निवासी व्यापारी राजू दीपानी का कामठी रोड पर अनाज का कारोबार है। वह बीती रात अपनी दुकान से कैश बैग लेकर घर जा रहे थे। इसी दौरान रजनी विहार इमारत के पास दो नकाबपोश बाइक पर पहुंचे। पीछे बैठे बदमाश ने राजू पर स्प्रे फेंकने की कोशिश की, लेकिन तरल पदार्थ उनके हाथ पर गिर गया। व्यापारी ने प्रतिकार किया तो बदमाशों ने पिस्तौल से तीन फायर किए। एक गोली पैर और दूसरी कमर में लगी, जिससे वह घायल होकर सड़क पर गिर पड़े।हमलावर व्यापारी का बैग लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि राजू बीते कुछ दिनों से अन्य व्यापारियों से रकम इकट्ठा कर रहे थे और उसी कैश बैग को घर ले जा रहे थे।
जांच में क्या पता चला?
पुलिस को आशंका है कि यह वारदात “टिप ऑफ” पर की गई है। व्यापारी के कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। वहीं, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना के दौरान एक आरोपी को फोन आया था, जिसके बाद लूट और फायरिंग को अंजाम दिया गया। पुलिस को शक है कि इस वारदात में और लोग भी शामिल हो सकते हैं।