काठमांडू हिंसा में मुजफ्फरनगर के भाजपा नेता समेत 10 व्यापारी फंसे

नेपाल की राजधानी काठमांडू में भड़की सरकार विरोधी हिंसा के बीच मुजफ्फरनगर के भाजपा नेता सुनील तायल सहित 10 व्यापारी फंस गए हैं। ये सभी 7 सितंबर को पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन के लिए गए थे। दर्शन के बाद जब वे काठमांडू के बाजार में घूम रहे थे, तभी अचानक हालात बिगड़ गए। अफरातफरी के बीच वे लोग अपना सामान और पैसा वहीं छोड़कर पास के एक होटल में शरण लेने को मजबूर हो गए।
परिजन संपर्क नहीं कर पा रहे थे
व्यापारियों के परिजनों का कहना है कि हिंसा के बाद काठमांडू में इंटरनेट और बिजली बाधित हो गई, जिससे उनसे संपर्क टूट गया था। हालांकि, बुधवार सुबह थोड़ी देर के लिए फोन पर बात हो सकी, जिसमें उन्होंने घबराहट और असुरक्षा की स्थिति जताई। परिवारजन अब उनकी सुरक्षित वापसी को लेकर बेहद चिंतित हैं।
सरकार ने की मदद की पहल
मामले पर संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने प्रधानमंत्री कार्यालय और विदेश मंत्रालय से संपर्क साधा है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि भारत सरकार की मदद से सभी लोगों को सुरक्षित वापस लाया जाएगा।
काठमांडू में फंसे लोग
सुनील तायल (जिला संयोजक, भाजपा, मुजफ्फरनगर)
प्रवीण गुप्ता
कुलदीप सिंह
पवन कुमार
वरुण धनखड़
भोपाल सिंह
सुशील त्यागी
आशु बंसल
सचिन गुप्ता
कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए है और जल्द ही सभी को सुरक्षित भारत वापस लाया जाएगा।