Main Slideउत्तराखंडप्रदेश
प्रधानमंत्री मोदी आज उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड दौरे पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे। वह सुबह अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम की मेजबानी करेंगे। दोनों नेताओं के बीच आर्थिक सहयोग और पर्यटन समेत कई अहम मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता होगी।
डॉ. रामगुलाम वाराणसी प्रवास के दौरान गंगा आरती में शामिल होंगे और बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन भी करेंगे। यह यात्रा भारत और मॉरीशस के रिश्तों को और मजबूत करने का एक अवसर मानी जा रही है।
काशी में कार्यक्रमों के बाद प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड रवाना होंगे। शाम 4:15 बजे वह उत्तरकाशी और चमोली जैसे बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इसके बाद शाम 5 बजे देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्य के अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग करेंगे।