समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर युवक ने की आत्मदाह की कोशिश, हालत गंभीर

लखनऊ में समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय के बाहर मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अलीगढ़ निवासी एक युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। युवक की पहचान योगेश गोस्वामी के रूप में हुई है। घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की और गंभीर हालत में उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार योगेश करीब 55 प्रतिशत तक झुलस चुका है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
सूत्रों के अनुसार, आत्मदाह की कोशिश की वजह छह लाख रुपये का विवाद बताया जा रहा है। योगेश अलीगढ़ में सबा परवीन नामक महिला के घर किराए पर रहता था। आरोप है कि योगेश का पड़ोसी दानिश उससे छह लाख रुपये को लेकर विवाद कर रहा था। इस मामले में योगेश और सबा परवीन ने कई बार स्थानीय पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस की कथित लापरवाही से परेशान होकर योगेश सबा परवीन और अन्य लोगों के साथ समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचा था।
जानकारी के मुताबिक, शिकायत लेकर आए सभी लोग पार्टी कार्यालय के अंदर चले गए, लेकिन योगेश बाहर ही रुक गया। इसी दौरान उसने अचानक अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। मौके पर मौजूद लोगों ने शोर सुनकर दौड़ लगाई और आग बुझाने का प्रयास किया। हालांकि तब तक योगेश बुरी तरह झुलस चुका था।
फिलहाल युवक को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की टीम उसकी स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है और आगे की कार्रवाई जांच के आधार पर की जाएगी।