Main Slideउत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया सख्त निर्देश: गरीबों की जमीन पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी दबंग द्वारा गरीबों या कमजोर वर्ग के लोगों की जमीन पर अवैध कब्जे की स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जाए। उन्होंने साफ कहा कि कब्जेदारों को किसी भी हाल में बख्शा न जाए और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। यह जानकारी एक आधिकारिक बयान में दी गई।मुख्यमंत्री योगी सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार के बाहर जनता दर्शन के दौरान लगभग 200 फरियादियों से मिले। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

जनता दर्शन में एक महिला ने शिकायत की कि दबंगों ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। इस पर मुख्यमंत्री ने प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए और कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी दबंग किसी की जमीन पर कब्जा न कर सके।मुख्यमंत्री ने यह भी कहा, “जो लोग कमजोरों को उजाड़ने की कोशिश करते हैं, उनके खिलाफ विधि सम्मत सख्त कार्रवाई होगी। सरकार संकल्पित है कि किसी के साथ अन्याय न हो और हर व्यक्ति के जीवन में खुशहाली आए।

जनता दर्शन के दौरान कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर भी पहुंचे। इस पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार हर संभव मदद उपलब्ध कराएगी। उन्होंने राजस्व और पुलिस से जुड़े मामलों में पारदर्शिता और निष्पक्षता बरतने पर जोर देते हुए अधिकारियों से संवेदनशील रवैया अपनाने को कहा।इस दौरान कुछ लोग अपने बच्चों को भी लेकर आए थे। मुख्यमंत्री ने बच्चों को स्नेहपूर्वक दुलारा, उनके नाम और स्कूल के बारे में पूछा और उन्हें चॉकलेट दी। उन्होंने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close