Main Slideप्रदेश

विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश ने बढ़ा दी महागठबंधन की टेंशन, 26 एजेंडों पर लगाई मुहर

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कैबिनेट की बैठक में 26 अहम फैसले लिए हैं, जिनसे महागठबंधन के नेताओं की टेंशन बढ़ गई हैसबसे बड़ा फैसला आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय को लेकर हुआ है। अब सेविका को 7000 की जगह हर महीने 9000 रुपये, और सहायिका को 4000 की जगह 4500 रुपये मिलेंगे। इस बढ़ोतरी से राज्य सरकार पर हर साल 345 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा, लेकिन कैबिनेट ने इसे मंजूरी दे दी है।

इसके अलावा सरकारी कर्मियों का यात्रा भत्ता बढ़ाने का फैसला हुआ है। 3303 नए राजस्व कर्मचारी पद सृजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना, सामूहिक विवाह योजना के तहत 8053 पंचायतों में विवाह मंडप का निर्माण, और 50 करोड़ रुपये की मंजूरी भी मिली है।राज्य के 176 थानों में *सीसीटीवी कैमरे लगेंगे, पटना में जीविका मुख्यालय भवन बनेगा और 6 शहरों में LPG आधारित शवदाह गृह भी स्थापित होंगे। साथ ही मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना को भी हरी झंडी मिली है।

नीतीश कुमार के इन फैसलों पर तेजस्वी यादव ने सीधा हमला बोला। तेजस्वी ने कहा कि जिन योजनाओं का वादा उन्होंने किया था, उन्हीं की नकल नीतीश कर रहे हैं। तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि “जनता को डुप्लीकेट नहीं, ओरिजिनल चीफ मिनिस्टर चाहिए।लेकिन सच्चाई यह है कि हाल के दिनों में नीतीश कुमार लगातार ऐसे फैसले ले रहे हैं, जिनसे महिलाओं, युवाओं और गरीब तबके को सीधा फायदा मिल रहा है। यही वजह है कि जिन नीतीश को तेजस्वी बार-बार “कमजोर मुख्यमंत्री” बताते हैं, वही नीतीश अब हर दिन विपक्ष के लिए नई चुनौती बनते जा रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close