नेपाल में जारी बवाल के बीच एक्शन में सीएम योगी, यूपी पुलिस को दिया ये बड़ा निर्देश

नेपाल में बिगड़ते हालात को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। सीएम के आदेश पर पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने नेपाल से सटे सभी सीमावर्ती जिलों में चौबीसों घंटे हाई अलर्ट पर रहने के आदेश जारी किए हैं। सुरक्षा व्यवस्था को मज़बूत बनाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, साथ ही गश्त और निगरानी को भी और कड़ा किया गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।
लखनऊ में विशेष कंट्रोल रूम
नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों की मदद के लिए पुलिस मुख्यालय लखनऊ में एक विशेष कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यह कंट्रोल रूम अपर पुलिस महानिदेशक (क़ानून-व्यवस्था) के अधीन कार्य करेगा। इसके लिए तीन हेल्पलाइन नंबर और एक व्हाट्सएप नंबर 24×7 जारी किए गए हैं:
1. 0522-2390257
2. 0522-2724010
3. 9454401674
WhatsApp: 9454401674
सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी
पुलिस मुख्यालय की सोशल मीडिया इकाई को निर्देश दिया गया है कि नेपाल से जुड़ी हर संवेदनशील सूचना और पोस्ट की लगातार निगरानी की जाए और ज़रूरत पड़ने पर तत्काल कार्रवाई हो।
केंद्र और अन्य राज्यों की सख़्ती
प्रधानमंत्री *नरेंद्र मोदी* ने नेपाल में हुई हिंसा को दुखद बताते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। वहीं, बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में नेपाल सीमा पर निगरानी कड़ी कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, बिहार से नेपाल जाने पर अस्थायी रोक लगा दी गई है और नेपाल से आने वाले वाहनों की सख़्ती से जांच की जा रही है।