Main Slideखेल

एशिया कप : भारत-यूएई टी20 भिड़ंत, 2016 के बाद पहली बार आमना-सामना

नई दिल्ली। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2025 का दूसरा मुकाबला ग्रुप-ए में भारत और मेजबान यूएई के बीच खेला जाएगा।सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में उतरी टीम इंडिया इस बार खिताब की सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही है, जबकि यूएई की नज़रें बड़ा उलटफेर करने पर होंगी। बतौर कप्तान यह सूर्यकुमार के लिए भी अब तक का सबसे बड़ा टूर्नामेंट साबित हो सकता है।

भारत बनाम यूएई – टी20 हेड-टू-हेड

टी20 इंटरनेशनल में भारत और यूएई अब तक सिर्फ एक बार आमने-सामने आए हैं। यह मुकाबला साल 2016 के एशिया कप में मीरपुर में खेला गया था। उस मैच में यूएई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 81 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने लक्ष्य को केवल 10.1 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया और 9 विकेट से आसान जीत दर्ज की थी।

मौजूदा स्क्वॉड से जुड़ा खास रिकॉर्ड

2016 के उस मैच के बाद भारतीय टीम के कई खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। हालांकि, मौजूदा टीम में सिर्फ दो खिलाड़ी ऐसे हैं जो उस समय भी स्क्वॉड का हिस्सा थे हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह। दोनों ने उस मुकाबले में 1-1 विकेट लिया था और इस बार भी उनके खेलने की पूरी संभावना है

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close