Main Slideराष्ट्रीय

नेपाल में बवाल, सेना के हाथों में कमान,पीएम मोदी की शांति की अपील

नेपाल इस वक्त हिंसा और आगजनी की चपेट में है। राजधानी काठमांडू समेत कई शहरों में Gen-Z प्रदर्शनकारियों ने सरकारी इमारतों, नेताओं के घरों और यहां तक कि संसद को भी निशाना बनाया। लगातार हो रही तोड़फोड़ और आगजनी से हालात बेकाबू हो गए हैं।

बढ़ते उपद्रव के बीच प्रधानमंत्री केपी ओली, राष्ट्रपति और कई मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। अब नेपाल की बागडोर सेना ने संभाल ली है। देर रात से काठमांडू की सड़कों पर फौज की तैनाती शुरू हो गई। बख्तरबंद गाड़ियां गश्त कर रही हैं और कई उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है।

इस बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि नेपाल की स्थिरता, शांति और समृद्धि भारत के लिए बेहद अहम है। मोदी ने हिंसा में युवाओं की मौत पर गहरी पीड़ा जताई और कहा कि हालात को सामान्य करने की सख्त ज़रूरत है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close