रुड़की में अवैध सांप जहर कारोबार का भंडाफोड़, 86 जहरीले सांप बरामद

रुड़की के खंजरपुर इलाके में सांपों के जहर के अवैध कारोबार का बड़ा खुलासा हुआ है। शिकायत मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने एक गोदाम पर छापा मारा और 86 जहरीले सांपों को बरामद किया। इनमें कोबरा और रसैल वाइपर जैसी खतरनाक प्रजातियां भी शामिल हैं।सूचना पीपल फ़ॉर एनिमल्स (PFA) से जुड़े शिकायतकर्ता गौरव गुप्ता ने दी थी। छापेमारी में पता चला कि गोदाम में लंबे समय से सांपों की तस्करी का कारोबार चल रहा था। बरामद सांपों को वन विभाग ने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
वन विभाग अधिकारियों का कहना है कि इस कारोबार का लाइसेंस एक्सपायर हो चुका था और मौके से गोदाम मालिक फरार मिला। वहीं, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि वन विभाग की लापरवाही से तस्करी का मुख्य सरगना करोड़ों का सांपों का जहर लेकर भाग निकला। उन्होंने सवाल उठाया कि इतना बड़ा अवैध धंधा सालों तक विभाग की नजरों से कैसे बचा रहा।
इस मामले पर रुड़की के उप प्रभागीय वन अधिकारी सुनील बालोनी का बयान भी सामने आया है। उनका कहना है कि पीएफए की शिकायत के बाद छापेमारी की गई और वाइल्डलाइफ एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।