Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

नेपाल के पूर्व पीएम झालानाथ के घर में प्रदर्शनकारियों ने लगाई आग, पत्नी की मौत

काठमांडू। नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री झालानाथ खनाल की पत्नी राज्यलक्ष्मी चित्रकार की मौत हो गई है। उन्हें कथित तौर पर उनके घर में आग लगाकर जिंदा जला दिया गया। यह घटना डलू स्थित उनके आवास पर हुई, जहां प्रदर्शनकारियों ने कथित रूप से उन्हें घर के अंदर बंद कर दिया और फिर घर को आग लगा दी। परिवार के सूत्रों के अनुसार, उन्हें गंभीर हालत में कीर्तिपुर बर्न अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। नेपाली के स्थानीय मीडिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

राजधानी काठमांडू में हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं और सुरक्षा बल हालात को काबू में लाने में नाकाम दिख रहे हैं। देश में हिंसक प्रदर्शनों ने हालात को और बिगाड़ दिया है।प्रदर्शनकारियों ने पूर्व पीएम झलनाथ खनाल के घर में आग लगा दी। घर में उनकी पत्नी राज्यलक्ष्मी चित्रकार थीं। वह गंभीर रूप से जल गईं। उन्हें तुरंत कीर्तिपुर बर्न अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

राजधानी काठमांडू और आसपास के इलाकों में हुई झड़पों और आगजनी में अब तक 22 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 400 से ज्यादा लोग घायल हैं। प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन में आग लगा दी और प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल और गृहमंत्री के निजी आवासों पर भी हमला कर तोड़फोड़ और आगजनी की।गुस्साए युवाओं ने पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा को उनके घर में घुसकर पीटा, जबकि वित्त मंत्री विष्णु पौडेल को काठमांडू में उनके घर के पास दौड़ा-दौड़ाकर मारा गया। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक प्रदर्शनकारी उनके सीने पर लात मारते हुए दिख रहा है।

बलेन शाह बोले ‘अब घर वापस जाओ’

नेपाल की राजधानी काठमांडू के मेयर बलेन शाह ने Gen-z आंदोलनकारियों अपील करते हुए कहा है कि देश आपके हाथ में है। आप लोग इसे संभाल लेंगे। चाहे कितना भी नुकसान हो, आप हमारे ही रहेंगे। अब घर वापस जाओ।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close