Main Slideखेल

एशिया कप 2025 का आगाज़: पहला मुकाबला आज अफगानिस्तान बनाम हांगकांग

नई दिल्ली। क्रिकेट प्रेमियों के लिए आखिरकार वह दिन आ ही गया, जिसका उन्हें लंबे समय से इंतजार था। हम बात कर रहे हैं एशिया कप 2025 की, जिसकी शुरुआत आज यानी 9 सितंबर से हो रही है। टूर्नामेंट का पहला मैच अफगानिस्तान बनाम हांगकांग के बीच खेला जाएगा। अगर दोनों टीमों की तुलना की जाए तो अफगानिस्तान कहीं ज्यादा मजबूत दिखाई देती है।

हेड टू हेड

अब तक अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच कुल 6 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें अफगानिस्तान ने 4 मैच जीते हैं, जबकि हांगकांग केवल 2 मैच अपने नाम कर पाया है।

पिच रिपोर्ट

एशिया कप 2025 का पहला मुकाबला अबु धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है। तेज गेंदबाजों को नई गेंद से मदद मिलेगी, वहीं स्पिनरों को भी यहां अच्छी सहायता मिल सकती है। इस लिहाज से देखा जाए तो अफगानिस्तान इस मैच में ज्यादा मजबूत नजर आ रही है।

दोनों टीमों का स्क्वॉड

हांगकांग की टीम:जीशान अली (विकेटकीपर), बाबर हयात, निजाकत खान, अंशुमन रथ, मार्टिन कोएट्जी, यासिम मुर्तजा (कप्तान), एजाज खान, नसरुल्ला राणा, एहसान खान, अली हसन, अतीक इकबाल, कल्हण चल्लू, आयुष शुक्ला, किंचित शाह, मोहम्मद वाहिद, शाहिद वासिफ और मोहम्मद गजनफर।

अफगानिस्तान की टीम:रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, एएम गजनफर, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद इशाक, शराफुद्दीन अशरफ और गुलबदीन नायब।

अफगानिस्तान की ताकत

अगर अफगानिस्तान की ताकत की बात करें तो इस टीम के पास मजबूत बल्लेबाजी के साथ-साथ बेहतरीन गेंदबाज भी मौजूद हैं। यही वजह है कि इस बार का एशिया कप अफगानिस्तान के लिए खास साबित हो सकता है। टीम भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान जैसी दिग्गज टीमों को भी कड़ी टक्कर देने में सक्षम है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close