Main Slideप्रदेश

कानपुर में दिल दहला देने वाली वारदात: मामी और भांजे के रिश्ते ने ली पति की जान

कानपुर से एक ऐसी सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसने रिश्तों और प्यार पर से भरोसा हिला दिया है। आमतौर पर कहा जाता है कि प्यार त्याग और विश्वास का नाम है, लेकिन कभी-कभी यही प्यार रिश्तों को तोड़कर हैवानियत की हद तक पहुंचा देता है। ऐसा ही मामला कानपुर में हुआ, जहां मामी और भांजे का अवैध रिश्ता उजागर हुआ और इसकी कीमत एक निर्दोष पति को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।

इसी दौरान अमित और उसकी मामी लक्ष्मी के बीच अवैध संबंध बन गए। जब ग्रामीणों से शिवबीर को अपनी पत्नी और भांजे के संबंधों का पता चला, तो वह शराब पीकर लक्ष्मी के साथ मारपीट करने लगा। लक्ष्मी ने पति को रास्ते से हटाने के लिए भांजे अमित के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। 1 नवंबर 2024 की रात लक्ष्मी ने पूरे परिवार को चाय में नशीली गोलियां मिलाकर पिला दी।

जब सभी बेसुध हो गए तो लक्ष्मी ने अमित को बुलाया। अमित ने शिवबीर के सिर पर साबड़ से वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों ने शव को घर से लगभग 500 मीटर दूर हरिपाल और देवपाल के बगीचे में दफना दिया। शव को जल्दी गलाने के लिए उन्होंने उस पर 12 किलो नमक भी डाला था।

शिवबीर की मां सावित्री देवी को शुरू से ही बहू और भांजे के रिश्ते पर शक था। जब बेटा अचानक गायब हुआ और फोन भी बंद हो गया तो उन्होंने थाना चौकी का दरवाजा खटखटाया। लेकिन पुलिस ने ‘गुजरात चला गया होगा’ कहकर मामला टाल दिया। सावित्री देवी थाने से लेकर पुलिस अधिकारियों के दफ्तर तक चक्कर लगाती रहीं। बेटे की गुमशुदगी की एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई।

करीब 10 महीने बाद, 19 अगस्त 2025 को सावित्री देवी ने हार न मानते हुए सीधे पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की। तब जाकर सचेंडी थाने में केस दर्ज हुआ। पुलिस ने जांच शुरू की और सबसे पहले लक्ष्मी के मोबाइल की कॉल डिटेल्स निकालीं। उसमें खुलासा हुआ कि पति के गुम होने के बाद से वह लगातार भांजे अमित से बात कर रही थी। जब अमित को उठाया गया और कड़ाई से पूछताछ हुई तो उसने सब उगल दिया फिर लक्ष्मी को थाने बुलाकर पूछताछ की गई और उसने भी अपना गुनाह कबूल कर लिया।

लेकिन कहते हैं अपराध कितना भी चालाकी से क्यों न किया जाए, सच एक दिन सामने आ ही जाता है। आसपास के लोगों को अचानक मामा की गुमशुदगी पर शक हुआ। मामले की पड़ताल में जब सच्चाई सामने आई तो सभी के पैरों तले ज़मीन खिसक गई। पत्नी और भांजे के रिश्ते का भेद खुलते ही यह मामला चर्चा का विषय बन गया।पुलिस ने मौके से शव बरामद कर लिया है और जांच में जुट गई है। इस दिल दहला देने वाली वारदात ने एक बार फिर साबित कर दिया कि गलत रिश्ते और अंधा प्यार इंसान को किस हद तक गिरा सकता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close