‘गणपति बप्पा मोरिया’ ना बोलने पर आया अली गोनी का जवाब- कही ये बात

मुंबई। टीवी एक्टर अली गोनी अक्सर अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह अपनी गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन के साथ गणेश पूजा में नज़र आए थे। वीडियो में अली “गणपति बप्पा” का जयकारा लगाते नहीं दिखे, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया। यहां तक कि उन्हें जान से मारने की धमकियां भी मिलने लगीं।
इस पर अली गोनी ने सफाई देते हुए कहा कि यह उनका पहला गणपति उत्सव था और उन्हें समझ नहीं आया कि उस समय क्या करना चाहिए। उन्होंने बताया कि वह अपने ख्यालों में खोए हुए थे और ध्यान ही नहीं दिया कि इसे लेकर इतना बड़ा विवाद खड़ा हो जाएगा।
एक इंटरव्यू में अली ने कहा, “जो लोग मुझे जानते हैं, वे मेरी सोच और सम्मान को समझते हैं। ट्विटर पर तो हर किसी पर कुछ न कुछ कहा जाता है। देश में कई लोग ऐसे हैं जिन्हें बस दूसरों को नीचा दिखाने में मज़ा आता है।
जब उनसे पूछा गया कि जैस्मिन का इस पूरे मामले पर क्या रिएक्शन था, तो अली ने बताया कि जैस्मिन को यह सब बिल्कुल अच्छा नहीं लगता, खासकर जब लोग उसे भी इसमें घसीटते हैं। उन्होंने कहा, “लोग तरह-तरह की बातें लिखते हैं, धमकियां देते हैं, जो बहुत गलत है। मुझे कुछ भी कहो, लेकिन मेरी मां, बहन या जैस्मिन को इसमें घसीटना बर्दाश्त नहीं है।