Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

दुबई में 23 वर्षीय ब्रिटिश छात्रा को आजीवन कारावास

नई दिल्ली। दुबई की एक अदालत ने 23 वर्षीय ब्रिटिश छात्रा मिया ओ’ब्रायन को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। फिलहाल वह शहर की केंद्रीय जेल में बंद है।मिया की मां डेनिएल मैककेना ने बताया कि उन्होंने पिछले साल अक्टूबर से अपनी बेटी को नहीं देखा है और वह इस फैसले से पूरी तरह टूट चुकी हैं। उन्होंने कहा, “मिया सिर्फ 23 साल की है। उसने कभी कोई गलत काम नहीं किया था, लेकिन दुर्भाग्य से गलत दोस्तों की वजह से एक मूर्खतापूर्ण गलती कर बैठी और अब उसे इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है।

डेनिएल ने अपनी बेटी की मदद के लिए GoFundMe पर एक अभियान भी शुरू किया था। हालांकि, कंपनी ने इसे हटा दिया। GoFundMe के प्रवक्ता ने बताया कि यह पेज उनकी “सेवा की शर्तों की धारा 9” का उल्लंघन कर रहा था, जिसमें कथित आपराधिक मामलों के कानूनी बचाव के लिए धन जुटाने पर रोक है।

मिया ओ’ब्रायन का अपराध क्या था?

हालांकि परिवार ने अपराध का विवरण साझा नहीं किया, लेकिन द मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, अक्टूबर 2024 में मिया को 50 ग्राम क्लास-ए ड्रग के साथ पकड़ा गया था। इस ड्रग की अनुमानित कीमत करीब 2,500 पाउंड (लगभग ₹3 लाख) बताई गई।संयुक्त अरब अमीरात में आजीवन कारावास का मतलब आमतौर पर 15 से 25 साल तक की कैद होता है। यहां सख्त क़ानूनों के तहत नशीले पदार्थों की तस्करी व कब्ज़ा, हत्या, मानव तस्करी और आतंकवाद जैसे अपराधों पर कठोर सजा दी जाती है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close