Main Slideखेल

US ओपन 2025: अल्काराज ने सिनर को हराकर जीता खिताब, वर्ल्ड नंबर-1 की कुर्सी भी छीनी

न्यूयॉर्क के आर्थर ऐश स्टेडियम में खेले गए US ओपन 2025 फाइनल में स्पेनिश टेनिस स्टार कार्लोस अल्काराज ने अपने बड़े प्रतिद्वंद्वी यानिक सिनर को मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया। 7 सितंबर को हुए इस रोमांचक मुकाबले में अल्काराज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार सेटों में जीत दर्ज की। उन्होंने सिनर को 6-2, 3-6, 6-1, 6-4 से हराया।इस जीत के साथ न केवल अल्काराज ने खिताब जीता, बल्कि उन्होंने सिनर से *वर्ल्ड नंबर-1 की रैंकिंग* भी छीन ली।

मैच का रोमांच

फाइनल की शुरुआत में अल्काराज ने दमदार खेल दिखाया और पहला सेट 6-2 से आसानी से जीत लिया। हालांकि, दूसरे सेट में सिनर ने जोरदार वापसी करते हुए 6-3 से जीत दर्ज की। इसके बाद तीसरे सेट में स्पेनिश खिलाड़ी का दबदबा देखने को मिला और उन्होंने 6-1 से बाजी मार ली। चौथा और निर्णायक सेट कड़े संघर्ष से भरा रहा, लेकिन अल्काराज ने आखिरकार 6-4 से जीत हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

बदली हार की याद

यह मुकाबला अल्काराज के लिए खास रहा क्योंकि विंबलडन 2025 फाइनल में उन्हें सिनर के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। न्यूयॉर्क में उन्होंने उसी हार का बदला शानदार अंदाज में लिया। यह लगातार तीसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल था जिसमें दोनों खिलाड़ी आमने-सामने थे।

अल्काराज का ऐतिहासिक कारनामा

22 वर्षीय अल्काराज के लिए यह करियर का छठा ग्रैंड स्लैम खिताब है। वह महान खिलाड़ी ब्योर्न बोर्ग के बाद सबसे कम उम्र में छह ग्रैंड स्लैम जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

सिनर का बड़ा रिकॉर्ड

हालांकि सिनर फाइनल हार गए, लेकिन उन्होंने इस साल इतिहास रच दिया। वह एक ही साल में चारों ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए। इससे पहले यह उपलब्धि रॉड लेवर (1969), रोजर फेडरर (2006, 2007, 2008) और नोवाक जोकोविच (2015, 2021, 2023) को हासिल हुई थी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close