बिग बॉस 19’ में शहबाज की वाइल्ड कार्ड एंट्री, कुनिका इम्यूनिटी से बचीं एलिमिनेशन से

मुंबई। टीवी का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ वक्त के साथ और दिलचस्प होता जा रहा है। इस बार का वीकेंड का वार दर्शकों के लिए काफी खास रहा। जहां शनिवार को सलमान खान ने घर के सदस्यों की लापरवाही और बदतमीजी पर उन्हें सख्त फटकार लगाई, वहीं रविवार का एपिसोड हल्के-फुल्के और मनोरंजक पलों से भरा रहा।
शहनाज गिल बनीं स्पेशल गेस्ट
‘बिग बॉस 13’ फेम शहनाज गिल इस हफ्ते वीकेंड का वार में बतौर गेस्ट पहुंचीं। उन्होंने मंच पर आते ही सलमान खान से अपने भाई शहबाज को मौका देने की गुजारिश की। शहनाज ने कहा “सर, आपने बहुत लोगों के करियर बनाए हैं। आपने मुझे भी मौका दिया था। अब शहबाज का भी सपना पूरा कर दीजिए। वो पिछले 7 साल से इंतजार कर रहा है।इस पर सलमान खान ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि उनकी भी कोशिश रही है कि शहबाज को बिग बॉस हाउस में एंट्री मिले। जब शहनाज ने पूछा कि क्या वो उसे बुला सकती हैं, तो सलमान ने हामी भर दी। इसके बाद बिग बॉस ने शहबाज को बतौर पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट घर में एंट्री दी।
एलिमिनेशन से बचीं कुनिका
इस हफ्ते कुनिका सदानंद पर एलिमिनेशन का खतरा मंडरा रहा था। हालांकि, इम्युनिटी मिलने की वजह से वो घर से बाहर होने से बच गईं। इस तरह लगातार दूसरे हफ्ते भी बिग बॉस हाउस से कोई सदस्य बाहर नहीं हुआ।
शो में बढ़ी उत्सुकता
शहबाज की एंट्री और कुनिका की बचत के बाद बिग बॉस का माहौल और भी रोचक हो गया है। आने वाले दिनों में शहबाज किस तरह से गेम बदलते हैं और घर में किसे चुनौती देते हैं, ये देखना दिलचस्प होगा।