कटिहार में गंगा कटाव से तबाही, सांसद तारिक अनवर का ‘वीडियो विजिट’ वायरल

बिहार के कटिहार जिले के मनिहारी प्रखंड के धुरयाही पंचायत में गंगा नदी के भीषण कटाव ने भारी तबाही मचाई है। गांव के दर्जनों घर नदी में समा चुके हैं और लोग विस्थापन की मार झेलने को मजबूर हैं। इस भयावह स्थिति का जायजा लेने रविवार को कांग्रेस सांसद तारिक अनवर और मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह मौके पर पहुंचे।
सांसद का अनोखा अंदाज वायरल
हालात का निरीक्षण करने के दौरान सांसद तारिक अनवर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि वे बाढ़ग्रस्त इलाके में जाने के लिए एक ग्रामीण की पीठ पर चढ़कर पहुंचे, जबकि दूसरा शख्स उन्हें सहारा दे रहा था। इस असामान्य तरीके से निरीक्षण करते हुए उनका वीडियो तेजी से चर्चा का विषय बना हुआ है।
ग्रामीणों की पीड़ा और मांगें
धुरयाही पंचायत में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने अपनी सबसे बड़ी चिंता व्यक्त की। लोगों ने बताया कि घर उजड़ने और रोज़गार छिन जाने से उनका जीवन संकट में है। उन्होंने सुरक्षित ठिकाने, पुनर्वास और तत्काल राहत उपलब्ध कराने की मांग की।
नेताओं के आश्वासन
सांसद तारिक अनवर ने भरोसा दिलाया कि प्रभावित परिवारों की समस्याओं को केंद्र और राज्य सरकार के सामने मजबूती से उठाया जाएगा और विशेष पैकेज की मांग की जाएगी। वहीं विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने कहा कि वे प्रशासन पर दबाव बनाकर हरसंभव मदद दिलाने का प्रयास करेंगे।गांव के लोग अब सरकार और प्रशासन से राहत और पुनर्वास की ठोस कार्रवाई की उम्मीद लगाए बैठे हैं।