Main Slideराष्ट्रीय

लाल किले से जैन धार्मिक समारोह का 1 करोड़ का कलश चोरी, एक आरोपी गिरफ्तार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। लाल किले परिसर में आयोजित जैन धार्मिक समारोह से करीब *1 करोड़ रुपये कीमत का कीमती कलश चोरी* हो गया। यह घटना 3 सितंबर को प्रार्थना समारोह के दौरान हुई थी, जिसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। चोरी हुआ कलश सोने और हीरे से जड़ा हुआ था।

आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी *भूषण वर्मा* को उत्तर प्रदेश के हापुड़ से गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि आरोपी ने बेहद सुनियोजित तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया। सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि उसने धोती और चुन्नी पहन रखी थी, जो जैन समुदाय के लोग पूजा-अनुष्ठान में पहनते हैं। हालांकि, आरोपी जैन समाज से नहीं है।

तीन कलश चोरी का खुलासा

पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी ने बताया कि एक नहीं बल्कि तीन कलश चोरी किए गए थे। फिलहाल पुलिस ने एक कलश बरामद कर लिया है, जबकि बाकी दो की तलाश जारी है। साथ ही दो और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

कलश का महत्व

जानकारी के अनुसार, चोरी हुआ कलश 760 ग्राम सोने और 150 ग्राम हीरे, माणिक व पन्नों से बना है। आयोजकों का कहना है कि इसका महत्व सिर्फ भौतिक मूल्य तक सीमित नहीं है, बल्कि जैन समुदाय के लिए यह धार्मिक आस्था और परंपरा से जुड़ा हुआ है। इस घटना से समुदाय में गहरी निराशा और आक्रोश है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close