Main Slideराष्ट्रीय

रेलवे का खास पैकेज: सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराएगी भारत गौरव ट्रेन

महादेव के भक्तों के लिए भारतीय रेलवे ने विशेष तीर्थयात्रा पैकेज की घोषणा की है। आईआरसीटीसी (भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम) की भारत गौरव ट्रेन श्रद्धालुओं को सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का अवसर देगी। यह 12 दिन की यात्रा 18 नवंबर से शुरू होकर 29 नवंबर तक चलेगी।

यात्रा का रूट और दर्शन स्थल

इस पैकेज में श्रद्धालुओं को ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, नागेश्वर, सोमनाथ, त्र्यंबकेश्वर, भीमाशंकर और घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे। इसके अलावा द्वारकाधीश मंदिर और बेट द्वारका भी यात्रा का हिस्सा होंगे।

यात्रा की प्रमुख बातें

शुरुआत: 18 नवंबर को योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से
समापन: 29 नवंबर
अवधि: 11 रातें / 12 दिन
बोर्डिंग विकल्प: हरिद्वार, लखनऊ, कानपुर समेत कई स्टेशन
ट्रेन क्षमता: कुल 767 यात्री

किराया और श्रेणियां

कम्फर्ट (2AC): ₹54,390 प्रति यात्री
स्टैंडर्ड (3AC): ₹40,890 प्रति यात्री
इकॉनमी (स्लीपर): ₹24,100 प्रति यात्री

सुविधाएं

यात्रियों को शाकाहारी भोजन, होटल/धर्मशाला में ठहरने की व्यवस्था, निर्देशित भ्रमण, यात्रा बीमा और टूर एस्कॉर्ट्स की सुविधा दी जाएगी। पैकेज के तहत भोजन से लेकर आवास तक सभी व्यवस्थाएं शामिल हैं, जिससे श्रद्धालु निश्चिंत होकर यात्रा कर सकें।भारत गौरव योजना के तहत यह पैकेज 33% तक की रियायत के साथ उपलब्ध है। रेलवे का कहना है कि यह यात्रा भक्तों को भक्ति और आराम का अनूठा अनुभव कराए

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close