मदरसे में नाबालिग से सीनियरों ने किया कुकर्म, फिर हत्या के बाद टैंक में फेंका शव

ओडिशा। ओडिशा के नयागढ़ इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मदरसे में सीनियर छात्रों ने एक नाबालिग छात्र का लंबे समय तक यौन शोषण किया। इसके बाद उसकी हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने पांच नाबालिग छात्रों को पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित कटक जिले का रहने वाला था और नीलापल्ली स्थित एक मदरसे में पढ़ता था। उसके पिता की शिकायत के अनुसार, मदरसा परिसर में एक खाली पड़े बाथरूम में उसकी हत्या कर दी गई और उसके शव को एक बेकार पड़े सेप्टिक टैंक में फेंक दिया गया था।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित पर एक सीनियर छात्र ने कई बार हमला किया था। 31 अगस्त को दोपहर करीब 1 बजे दो छात्रों ने उस पर एक और हमला किया और उसे मरा हुआ समझकर सेप्टिक टैंक में छोड़ दिया। हालांकि उस समय लड़का किसी तरह से बच निकला। इसके बाद 2 सितंबर को उसे बचाने के बहाने दो छात्र उसे फिर से उस जगह ले आए। कथित तौर पर, उन्होंने तीन अन्य छात्रों के साथ मिलकर उस पर हमला किया, उसका गला घोंट दिया और शव को वहीं पर खराब पड़े सेप्टिक टैंक में फेंक दिया।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किए और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों से आरोपियों की संलिप्तता की पुष्टि हुई। पुलिस ने बताया कि 12 से 15 वर्ष की आयु के सभी पांचों किशोरों पर पॉक्सो अधिनियम 2012 और भारतीय न्याय संहिता 2023 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया है। वहीं इस घटना के बाद मदरसे ने उनके नाम अपनी सूची से हटा दिए हैं और उनके जन्म प्रमाण पत्र जब्त कर लिए हैं। आगे की कार्रवाई के लिए मामला किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष रखा गया है।