बरेली में 11 साल की नाबालिग मां बनी, जन्म के आधे घंटे बाद नवजात की मौत

बरेली। यूपी के बरेली जिले से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां 11 साल की नाबालिग ने बच्चे को जन्म दिया, लेकिन जन्म के करीब आधे घंटे बाद ही नवजात की मौत हो गई। डॉक्टरों के मुताबिक, समय से पहले डिलीवरी और अत्यधिक रक्तस्राव इसकी मुख्य वजह बनी।
घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार, 31 वर्षीय राशिद नामक व्यक्ति ने नाबालिग के साथ कई बार दुष्कर्म किया। आरोपी उसे धमकाता रहा, जिसके चलते बच्ची किसी को कुछ नहीं बता सकी। पेट दर्द बढ़ने पर जब अल्ट्रासाउंड कराया गया, तो पता चला कि वह छह माह की गर्भवती है।
गुरुवार रात परिजन लड़की को जिला महिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसने बच्चे को जन्म दिया। हालांकि, नवजात ने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि नाबालिग की हालत शुरू में गंभीर थी, लेकिन अब धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।पुलिस ने आरोपी राशिद को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है। यह मामला एक बार फिर नाबालिगों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है।