Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा का इस्तीफा, पार्टी में विभाजन से बचने के लिए उठाया कदम

नई दिल्ली। जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। जापान के सार्वजनिक प्रसारक NHK के अनुसार, उन्होंने यह कदम इसलिए उठाया ताकि सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) के भीतर बढ़ते विभाजन को रोका जा सके।

इशिबा ने पिछले साल अक्टूबर में प्रधानमंत्री पद संभाला था, लेकिन एक साल पूरा होने से पहले ही उन्हें पद छोड़ना पड़ रहा है। जुलाई में हुए चुनावों में उनकी पार्टी नेतृत्व वाले गठबंधन को बड़ा झटका लगा था और 248 सीटों वाले उच्च सदन में बहुमत हाथ से निकल गया।

इसके बाद से ही पार्टी के दक्षिणपंथी गुट का विरोध तेज हो गया और इशिबा पर चुनावी हार की जिम्मेदारी लेने का दबाव बढ़ता गया। अब तक उन्होंने इस्तीफा देने से इनकार किया था, लेकिन हालात ने उन्हें पीछे हटने पर मजबूर कर दिया।

इशिबा के इस्तीफे की टाइमिंग भी खास मानी जा रही है। सोमवार को एलडीपी यह तय करने वाली थी कि नए नेतृत्व के लिए पार्टी चुनाव कराए या नहीं। अगर यह प्रस्ताव पारित हो जाता, तो यह इशिबा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव जैसा होता। इससे पहले ही उन्होंने पद छोड़कर संकेत दिया कि वह पार्टी में और गहराते संकट से बचना चाहते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close