Main Slideराष्ट्रीय

झारखंड: मुठभेड़ में माओवादी कमांडर अमित हंसदा ढेर, 10 लाख का था इनाम

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में रविवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इसमें भाकपा (माओवादी) का जोनल कमांडर अमित हंसदा उर्फ अप्टन मारा गया। पुलिस के अनुसार, अमित पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

कैसे हुई मुठभेड़

मुठभेड़ सुबह करीब 6 बजे गोइलकेरा थाना क्षेत्र के बरजूवा पहाड़ी और रेलापेराल जंगल इलाके में शुरू हुई। जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद कोबरा और अन्य सुरक्षा बलों की टीम तलाशी अभियान पर निकली थी। तभी नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चलीं। जवाबी कार्रवाई में कोबरा जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया।

बरामदगी और अभियान

मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान के दौरान नक्सली अमित हंसदा का शव और एक हथियार बरामद किया गया। अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षाबलों की ताकत देखते हुए अन्य नक्सली घने जंगलों में भाग निकले। इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन जारी है।

अधिकारियों की पुष्टि

कोल्हान रेंज के डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया, “सुबह नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। तलाशी अभियान के दौरान एक शव बरामद किया गया है।” वहीं झारखंड पुलिस के प्रवक्ता और अभियान के आईजी माइकल राज एस ने पुष्टि की कि मारा गया नक्सली भाकपा (माओवादी) का स्वयंभू जोनल कमांडर अमित हंसदा है, जिस पर 10 लाख रुपये का इनाम था।अधिकारियों का मानना है कि इस कार्रवाई से नक्सलियों के मनोबल पर बड़ा असर पड़ेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close