पश्चिम बंगाल विधानसभा में हंगामा, बीजेपी के पांच विधायक निलंबित

कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा में बुधवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब सदन में अल्पसंख्यकों से जुड़े एक बिल को पेश किया जा रहा था। बिल पर चर्चा शुरू होते ही तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायकों के बीच तीखी बहस झड़प में बदल गई। स्थिति बिगड़ने पर विधानसभा में मार्शल बुलाने पड़े।हंगामे के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कार्रवाई करते हुए बीजेपी के पांच विधायकों को सस्पेंड कर दिया।
निलंबित विधायकों में
बंकिम घोष
अशोक डिंडा
अग्निमित्रा पाल
शंकर घोष
मिहिर गोस्वामी
विधानसभा में जारी अव्यवस्था के बीच मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा, “बीजेपी वोट चोरों की पार्टी है और देश के लिए एक कलंक है। ये लोग बंगाली भाषा और हमारी संस्कृति पर हमला कर रहे हैं। बंगाल ने आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति दी थी, तब बीजेपी का अस्तित्व तक नहीं था।घटना के बाद से सदन का माहौल गरम बना हुआ है। विपक्ष ने भी निलंबन की कार्रवाई को लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ बताया है, जबकि सत्तारूढ़ टीएमसी ने इसे अनुशासन बनाए रखने के लिए जरूरी कदम करार दिया।