जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक: आम जनता और कारोबारियों को बड़ी राहत, सीएम साय ने बताया ऐतिहासिक कदम

नई दिल्ली/रायपुरः जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में सरकार ने कई अहम फैसले लिए, जिससे आम लोगों, छोटे कारोबारियों और किसानों को सीधी राहत मिली है। अब जीएसटी केवल 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत की दो दरों तक सीमित रहेगा। इसके अलावा, कुछ ज़रूरी चीजों को टैक्स फ्री कर दिया गया है। रोटी, पनीर और दूध जैसी रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएँ अब जीरो जीएसटी श्रेणी में आ गई हैं।
सीएम विष्णु देव साय ने बताया ऐतिहासिक कदम
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस फैसले को आम जनता के लिए ऐतिहासिक बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देते हुए कहा, “आयकर में 12 लाख रुपये तक की छूट देने के बाद अब जीएसटी में की गई भारी कमी से रोजमर्रा की चीजें सस्ती होंगी और नागरिकों का जीवन आसान बनेगा।सीएम साय ने आगे कहा कि इस सुधार से न सिर्फ आम आदमी को राहत मिलेगी, बल्कि उद्योग और व्यापार को भी नई ऊर्जा प्राप्त होगी। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री मोदी की उस प्रतिबद्धता का प्रमाण बताया, जिसके तहत आम लोगों का जीवन सरल बनाने और देश की अर्थव्यवस्था को गति देने का लक्ष्य रखा गया है।
वित्त मंत्री ने भी की सराहना
छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भी इस निर्णय की सराहना की और कहा कि दिवाली से पहले लिया गया यह कदम देश की जनता को बड़ी राहत देने वाला साबित होगा।