ओम प्रकाश राजभर के बयान पर बवाल, ABVP ने तेज किया आंदोलन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। हाल ही में उनके आवास के बाहर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान मंत्री ने छात्रों को “गुंडा” कहकर संबोधित कर दिया, जिसके बाद विवाद और गहरा गया।
क्यों कर रहे हैं छात्र प्रदर्शन?
मामला श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी से जुड़ा है। आरोप है कि यूनिवर्सिटी ने एलएलबी (LLB) कोर्स की मान्यता न होने के बावजूद एडमिशन लेना जारी रखा। जब छात्रों को यह जानकारी मिली तो उन्होंने विरोध शुरू किया, लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इसे लगातार नकार दिया।बढ़ते विरोध के बीच बाराबंकी पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया, जिसमें कई छात्र घायल हो गए। इस कार्रवाई से गुस्साए ABVP कार्यकर्ताओं ने मंत्री ओम प्रकाश राजभर के आवास का घेराव किया। प्रदर्शन के दौरान पथराव की भी खबरें आईं। इसी बीच मंत्री का छात्रों को “गुंडा” कहना आंदोलन को और भड़काने का काम कर गया।
ABVP नेताओं का रुख
ABVP के राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ल ने राजभर की टिप्पणी की कड़ी निंदा की और कहा, “मंत्री ओपी राजभर सार्वजनिक रूप से माफी मांगें, अन्यथा राज्य सरकार को उनसे इस्तीफा लेना चाहिए।वहीं, अवध प्रांत मंत्री पुष्पेंद्र वाजपेयी ने साफ कहा कि जब तक छात्रों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा, आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि छात्रों ने प्रदर्शन और पुतला दहन के जरिए अपना संदेश स्पष्ट कर दिया है।
ABVP की प्रमुख मांगें
मंत्री ओपी राजभर छात्रों और कार्यकर्ताओं से सार्वजनिक माफी मांगें।
राज्य सरकार तत्काल उनका इस्तीफा ले।
विश्वविद्यालय प्रशासन पर जांच हो और दोषियों पर कार्रवाई की जाए।
घायल छात्रों को उचित इलाज और न्याय मिले।फिलहाल, सरकार या मंत्री की ओर से इस विवाद पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।