Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

प्रयागराज: हिस्ट्रीशीटर के साथ जन्मदिन मनाने पर दो कांस्टेबल निलंबित, बलिया में एक हिस्ट्रीशीटर ने की आत्महत्या

प्रयागराज: धूमनगंज थाना क्षेत्र में एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी के साथ जन्मदिन मनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। इस मामले में दो कांस्टेबलों को तत्काल निलंबित कर दिया गया है।

वीडियो में धूमनगंज थाने के हिस्ट्रीशीटर मुकुल सोनकर को दो कांस्टेबलों के साथ केक काटते और जश्न मनाते हुए देखा जा सकता है। हालांकि यह वीडियो करीब एक साल पुराना है, लेकिन हाल ही में सामने आया। पुलिस उपायुक्त (नगर) अभिषेक भारती ने बताया कि निलंबित कांस्टेबल उस समय धूमनगंज थाने में तैनात थे। विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है।

बलिया में हिस्ट्रीशीटर ने की आत्महत्या

इधर बलिया जिले के नगरा थाना क्षेत्र में एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वीरचंद्रहा गांव के 25 वर्षीय अंकुर सिंह का शव मंगलवार दोपहर गांव के पश्चिम स्थित एक बगीचे में पेड़ से लटका मिला।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रसड़ा क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक आलोक गुप्ता ने बताया कि मृतक नगरा थाने का हिस्ट्रीशीटर था। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने आत्महत्या क्यों की।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close