GST दरों में कटौती पर पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, कहा – सुधारों से आम जनता और कारोबारियों को मिलेगा लाभ

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जीएसटी (GST) दरों में कटौती और व्यापक सुधारों को लेकर बड़ा बयान दिया है। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि केंद्र और राज्यों की जीएसटी परिषद ने केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों पर सहमति जताई है, जिससे आम आदमी, किसानों, MSME, मध्यम वर्ग, महिलाओं और युवाओं को सीधा फायदा होगा।
अर्थव्यवस्था को मजबूती का भरोसा
प्रधानमंत्री ने कहा कि जीएसटी परिषद द्वारा मंज़ूर किए गए सुधार नागरिकों के जीवन को आसान बनाएंगे और कारोबार करने की प्रक्रिया को सरल करेंगे। उन्होंने उल्लेख किया कि स्वतंत्रता दिवस पर ही उन्होंने “अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों” का इरादा जताया था। अब परिषद ने 5 और 18 प्रतिशत की नई दर संरचना को मंजूरी दी है, जिसे 22 सितंबर से लागू किया जाएगा।
वरिष्ठ मंत्रियों ने किया समर्थन
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह कदम छोटे व्यवसायों को सशक्त बनाएगा और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को मजबूत करेगा। गृह मंत्री अमित शाह ने इसे गरीब और मध्यम वर्ग के लिए बड़ी राहत करार दिया और कहा कि सुधार न केवल जीवनयापन आसान करेंगे बल्कि छोटे व्यापारियों और उद्यमियों के लिए व्यापार करना भी सरल बनाएंगे।केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देते हुए इसे “ऐतिहासिक दिवाली उपहार” बताया। उन्होंने कहा कि इन सुधारों से उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा, नए व्यापारिक अवसर पैदा होंगे और भारत सतत एवं समावेशी विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ेगा।