Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

अमेठी में सड़क हादसा, ट्रक से टकराई कार, तीन लोगों की मौत

अमेठी। अमेठी जिले के शुकुल बाजार क्षेत्र में बुधवार तड़के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक कार ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, कानपुर निवासी अर्पित विश्वकर्मा (30), विनय दुबे (27) और लखनऊ निवासी विमल पांडेय (28) गाजीपुर से लखनऊ लौट रहे थे। सुबह करीब 3:30 बजे पॉइंट नंबर 60.1 के पास उनकी कार ट्रक से टकरा गई। गंभीर रूप से घायल तीनों को शुकुल बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

बलरामपुर हादसा

मंगलवार को बलरामपुर जिले के गैडस बुजुर्ग क्षेत्र में उतरौला-बस्ती मार्ग पर ट्रक और बाइक की टक्कर में बुआ-भतीजे की मौत हो गई। रसूलाबाद गांव निवासी राजू (24) अपनी बुआ चिनका (45) को सिद्धार्थनगर छोड़ने जा रहा था। रास्ते में कूड़े बेड़िहार गांव के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने चालक को ट्रक समेत पकड़ लिया और विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

तेलंगाना हादसा

इसी तरह तेलंगाना के महबूबनगर जिले में सोमवार तड़के एक निजी बस ट्रेलर ट्रक से टकरा गई। अडकल थाना क्षेत्र में हुई इस दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक हादसा रात 2:15 बजे हुआ, जब हैदराबाद से प्रोद्दतूर जा रही बस में 32 यात्री सवार थे। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और अस्पताल में इलाज के दौरान चार और की जान चली गई। घायलों का इलाज जारी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close