यूपी में सपा-भाजपा का टकराव: विधायक केतकी सिंह की बेटी का पलटवार

यूपी में सपा और बीजेपी आमने-सामने है। इस बीच बीजेपी विधायक केतकी सिंह की 16 साल की बेटी का सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ गुस्सा फूटा है। इस बेटी ने सपा को चेतावनी देते हुए कहा है कि ना वो डरेंगी और ना ही उनकी मां डरेंगी।
दरअसल यूपी के बलिया की बांसडीह से बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर हमला बोला था और कहा था, “इन समाजवादियों में शर्म नहीं है। इतना बेइज्जत होने के बाद कम-से-कम टोटी लौटाने की बात तो अपने मुंह से कह सकें। अखिलेश यादव हर किसी से हिसाब मांगते रहते हैं, लेकिन अपनी टोटियों का कभी हिसाब नहीं दिया। टोटियां उठाकर जो ले गए हो साहब, वो यूपी की जनता को वापस करो। जनता खोज रही है। उसके बाद जिन-जिन चीजों का हिसाब आप मांग रहे हैं, दे दिया जाएगा।”
केतकी सिंह के इस बयान से समाजवादी पार्टी बौखला गई थी और केतकी के खिलाफ प्रदर्शन पर उतर आई थी। सपा महिला सभा के नेता, केतकी सिंह के गुलिस्ता कॉलोनी स्थित आवास का घेराव करने पहुंच गए। हाथ में टोटी लेकर पहुंचीं महिला नेताओं ने केतकी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और धरना देना शुरू कर दिया। इस दौरान केतकी घर पर नहीं थीं लेकिन उनकी 16 साल की बेटी घर पर अकेली थीं।
केतकी की बेटी ने सपा नेताओं को क्या कहा?
केतकी की बेटी ने सपा को चेतावनी देते हुए VIDEO में कहा, “मैं विधायक केतकी सिंह की बेटी हूं। आज हमारे घर के सामने बहुत सारी भीड़ आई थी। बहुत सारे लोग नारेबाजी कर रहे थे क्योंकि कल मेरी मां ने अखिलेश यादव को लेकर एक बयान दे दिया था। इन लोगों को ऐसा लगता है कि ये लोग एक 16 साल की बच्ची को डराकर राजनीति कर लेंगे, और अगर यही इन लोगों की शिक्षा है और यही इन लोगों को सिखाया गया है तो वो गलत बात है। आप लोगों को बता दूं कि आप लोग मुझे जितना भी डराएंगे, मुझे कोई डर नहीं होगा लेकिन अगर आप लोगों ने मेरे ऊपर उंगली भी उठा दी तो मेरी मां आप लोगों को बीच से फाड़ देगी।”