Main Slideप्रदेश

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में बांध टूटा, चार की मौत, तीन लापता

बलरमपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिले के धनेशपुर गांव में स्थित लुटी बांध का एक हिस्सा देर रात टूट गया, जिससे अचानक बाढ़ आ गई। इस हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है जबकि तीन लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। अधिकारियों ने बुधवार को घटना की पुष्टि की है।

भारी बारिश के कारण आई दरार

जानकारी के अनुसार, मंगलवार की देर रात लगातार भारी बारिश के चलते बांध में दरार आ गई। 1980 के दशक की शुरुआत में बने इस जलाशय से पानी दरार के जरिए बाहर निकलने लगा और आसपास के घरों व खेतों में फैल गया। अचानक आई बाढ़ ने गांव को अपनी चपेट में ले लिया।

सोते समय दबे चार लोग

एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि बाढ़ की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हुई है, जिनमें एक महिला और उसकी सास भी शामिल हैं। घटना उस समय हुई जब सभी लोग अपने घरों में सो रहे थे। प्रशासन के मुताबिक, तीन लोग अभी भी लापता हैं और उनकी तलाश जारी है।

राहत और बचाव कार्य

घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं, राहत-बचाव दल लापता लोगों की तलाश में जुटा हुआ है। अधिकारी लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और प्रभावित ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।इस हादसे ने जलाशय की सुरक्षा और रखरखाव पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग पूछ रहे हैं कि अगर समय रहते दरार की मरम्मत कर दी जाती तो शायद यह त्रासदी टल सकती थी। फिलहाल प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close