Main Slideप्रदेश

ढोंगी तांत्रिक मौलाना का काला चेहरा उजागर, महिलाओं का शोषण कर हुआ फरार

धार्मिक चोला ओढ़कर ढोंग करने वाले एक तथाकथित तांत्रिक मौलाना की शर्मनाक करतूतें सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति तंत्र-मंत्र और झाड़-फूंक के नाम पर महिलाओं को फंसाकर उनका शारीरिक शोषण करता था। आरोपी का नाम मौलाना अफजल बताया जा रहा है, जो मदरसा संचालित करने के साथ-साथ किताबों की दुकान भी चलाता था।

महिलाओं को बनाता था शिकार

सूत्रों के अनुसार, मौलाना खुद को तंत्र-मंत्र का जानकार बताकर लोगों की परेशानियां दूर करने का दावा करता था। वह खासकर ऐसी महिलाओं को निशाना बनाता था जिन्हें संतान नहीं होती थी। उनके दर्द और भरोसे का फायदा उठाकर वह उन्हें तांत्रिक क्रियाओं के बहाने अपने जाल में फंसा लेता और फिर अश्लील हरकत करता।

पांच वीडियो वायरल, आरोपी फरार

सोशल मीडिया पर मौलाना के पांच वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें वह अलग-अलग महिलाओं के साथ अनुचित हरकत करता नजर आ रहा है। वीडियो सामने आने के बाद इलाके में भारी आक्रोश फैल गया। इसी बीच आरोपी घर और दुकान पर ताला लगाकर फरार हो गया है।

पुलिस जांच में जुटी

सदर बाजार थाना प्रभारी माणकराम ने बताया कि पुलिस ने वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। वीडियो में आरोपी का चेहरा पूरी तरह साफ नहीं है, इसलिए पहचान की पुष्टि की जा रही है। फिलहाल किसी पीड़िता ने औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन पुलिस स्वयं संज्ञान लेकर कार्रवाई कर रही है।

पीड़िताएं सामने आने से हिचकिचा रहीं

घटना के बाद मोहल्ले में गुस्सा तो है, लेकिन सामाजिक दबाव और बदनामी के डर से महिलाएं खुलकर सामने नहीं आ रही हैं। स्थानीय लोग दबे स्वर में उसकी करतूतों पर चर्चा कर रहे हैं, लेकिन अब तक किसी ने पुलिस के पास गवाही देने की हिम्मत नहीं जुटाई है।

समाज के लिए बड़ा सवाल

फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है और यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने कितनी महिलाओं को अपना शिकार बनाया। यह मामला एक बार फिर सवाल खड़ा करता है कि समाज में सक्रिय ऐसे ढोंगी तांत्रिकों पर कब तक कड़ी नकेल कसी जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close