Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

लखनऊ की मल्टीलेवल पार्किंग से 20 किलो गोमांस बरामद, आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में पुलिस ने मल्टीलेवल पार्किंग से गोमांस की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक कार में गोमांस रखा गया है और उसे कहीं ले जाया जा रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और प्रथम तल पर खड़ी काले रंग की महिंद्रा थार की जांच की।

जांच के दौरान कार से करीब 20 किलो गोमांस मिला। पुलिस ने तुरंत वाहन मालिक को गिरफ्तार कर लिया और मांस को जब्त कर लिया। फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि गोमांस कहां से लाया गया और इसे किस जगह पर ले जाया जा रहा था।

राजधानी के बीचोंबीच हुई इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। हजरतगंज पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और इस मामले में पशु संरक्षण कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।यूपी में गोहत्या और गोमांस की बिक्री पर पहले से ही प्रतिबंध है। ऐसे में राजधानी में इस तरह की बरामदगी को पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में जुड़े सभी पहलुओं की पड़ताल की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close