बिहार में शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया तेज़, TRE-4 और STET परीक्षा का शेड्यूल जारी

पटना: बिहार में शिक्षकों की भर्ती को लेकर लंबे समय से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर आई है। शिक्षा विभाग ने टीचर रिक्रूटमेंट एग्जाम (TRE-4) और सेकेंडरी टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET) दोनों परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा कर दी है।
जारी शेड्यूल के अनुसार, TRE-4 परीक्षा 16 से 19 दिसंबर तक आयोजित होगी और इसका परिणाम 20 से 24 जनवरी 2025 के बीच घोषित किया जाएगा। वहीं, अभ्यर्थियों की मांग के अनुरूप सरकार ने यह भी तय किया है कि TRE-4 से पहले STET परीक्षा कराई जाएगी, ताकि चयन प्रक्रिया में किसी तरह की गड़बड़ी या भ्रम न हो।STET परीक्षा का आवेदन पत्र सितंबर में ही जारी होगा। परीक्षा का आयोजन 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक किया जाएगा और 1 नवंबर को परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। यह निर्णय सरकार ने अभ्यर्थियों की लगातार हो रही मांगों को देखते हुए लिया है।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, इन दोनों परीक्षाओं से भर्ती प्रक्रिया और अधिक पारदर्शी और समयबद्ध बनेगी। इससे राज्य के स्कूलों में लंबे समय से खाली पड़े हजारों पद जल्द ही भरे जा सकेंगे। विभाग का कहना है कि इस पहल से न केवल अभ्यर्थियों को स्पष्ट दिशा मिलेगी, बल्कि शिक्षा व्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।इन घोषणाओं के साथ ही बिहार के इच्छुक शिक्षकों के सामने अब चयन की प्रक्रिया स्पष्ट हो चुकी है और उन्हें तय समयसीमा के भीतर अपनी तैयारी पर ध्यान केंद्रित करने का अवसर मिलेगा।