भदोही में शराब के नशे में दो लोगों ने खंडित की मूर्तियां, पुलिस ने किया गिरफ्तार

भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से आस्था को आहत करने वाला मामला सामने आया है। यहां शराब के नशे में धुत दो लोगों ने सड़क किनारे स्थापित भगवान हनुमान की प्रतिमा और एक स्कूल परिसर में स्थित चौरा माता मंदिर की मूर्ति को खंडित कर दिया। घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
SP का बयान और नई मूर्तियों की स्थापना
पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा, “खंडित मूर्तियों की जगह नई मूर्तियां मंगाई गई हैं, जिन्हें बुधवार सुबह विधि-विधान के साथ स्थापित किया जाएगा।
शराब के नशे में की हरकत
पुलिस जांच में पता चला कि वाराणसी के चोलापुर निवासी गोविन्द वनवासी सोमवार रात पिपरी निवासी लाल जी वनवासी के घर आया था। दोनों ने देर रात तक शराब पी और नशे की हालत में मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया। इसके बाद ग्रामीणों ने विरोध जताया और पुलिस को सूचना दी।
जनता में गुस्सा, सख्त कार्रवाई की मांग
घटना से लोगों में गहरा आक्रोश है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शराबियों पर नकेल कसने की जरूरत है क्योंकि नशे की हालत में वे आस्था से खिलवाड़ कर रहे हैं। उनका मानना है कि जब तक ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई नहीं होगी, तब तक इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाना मुश्किल होगा।गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आती रही हैं, जिनमें धार्मिक स्थलों और मूर्तियों को निशाना बनाया गया। ऐसे में स्थानीय प्रशासन पर दबाव है कि वह न केवल दोषियों को सजा दिलाए, बल्कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए।