हरियाणा में बारिश से हालात बिगड़े: सीएम नायब सिंह सैनी ने दिए अफसरों को सख्त निर्देश

चंडीगढ़। हरियाणा में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित है। स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सभी जिला उपायुक्तों के साथ आपात बैठक की और हालात की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि नागरिकों और पशुधन की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
स्कूल रहेंगे बंद
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि जिन जिलों में स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं, वहां विद्यालय पूरी तरह बंद रहें। उन्होंने अधिकारियों को सचेत किया कि किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
खाद्यान्न और चारे का भंडारण
बैठक में उन्होंने कहा कि प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि खाद्यान्न और हरे चारे का पर्याप्त भंडारण हर हाल में हो। उन्होंने जोर दिया कि बारिश और बाढ़ जैसी स्थिति में ग्रामीण और शहरी इलाकों की जरूरतों को प्राथमिकता दी जाए।
जलभराव रोकने के निर्देश
सीएम सैनी ने कहा कि आबादी वाले क्षेत्रों में जलभराव को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं। सभी जिलों के प्रशासन को पहले से तैयारी रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी आपात स्थिति में राहत कार्य तुरंत शुरू किए जा सकें।
राहत एवं स्वास्थ्य सेवाएं अलर्ट पर
मुख्यमंत्री ने बताया कि HDRF की टीमें अलर्ट पर हैं और सभी विभागाध्यक्षों को तत्पर रहने के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं को भी मजबूत किया गया है। उन्होंने कहा कि पर्याप्त संख्या में चिकित्सीय अवसंरचना, दवाइयां और पंपिंग सेट्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं ताकि संकट की घड़ी में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।