Main Slideराजनीति

बिहार चुनाव: मायावती ने अकेले मैदान में उतरने का किया ऐलान, आकाश आनंद को सौंपी कमान

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की सुप्रीमो मायावती ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। चुनाव की पूरी जिम्मेदारी उन्होंने अपने भतीजे और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद को सौंपी है। इस जिम्मेदारी में उनके साथ केंद्रीय कोऑर्डिनेटर और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम तथा बीएसपी की बिहार इकाई भी शामिल होगी।

दो दिन चली समीक्षा बैठक

मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि बीते दो दिनों तक वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ गहन समीक्षा बैठक की गई। इस बैठक में उम्मीदवारों के चयन से लेकर पार्टी की रणनीति तक हर पहलू पर चर्चा हुई। बैठक में यह भी तय किया गया कि बीएसपी आगामी चुनाव में अकेले अपने दम पर मैदान में उतरेगी और इसके लिए कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा तैयार कर ली गई है।

आकाश आनंद को मिली बड़ी जिम्मेदारी

मायावती ने स्पष्ट किया कि पार्टी पदाधिकारियों को कमियों को दूर कर पूरी ताकत से चुनावी तैयारी करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही, अगले महीने से शुरू होने वाली यात्रा और जनसभाओं की विशेष जिम्मेदारी आकाश आनंद, रामजी गौतम और बिहार स्टेट यूनिट को दी गई है। सभी कार्यक्रम सीधे मायावती के दिशा-निर्देशन में आयोजित होंगे।

तीन जोन में बंटेगी जिम्मेदारी

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि बिहार की सभी विधानसभा सीटों को तीन जोन में बांटा जाएगा और हर जोन की जिम्मेदारी वरिष्ठ नेताओं को सौंपी जाएगी। पार्टी का मानना है कि बदलते राजनीतिक हालात को देखते हुए यह रणनीति चुनावी नतीजों को बेहतर बनाने में मददगार साबित होगी।

अन्य राज्यों की तैयारियों पर भी चर्चा

मायावती ने बताया कि इससे पहले उड़ीसा और तेलंगाना में भी पार्टी की तैयारियों की समीक्षा की जा चुकी है। इन राज्यों में भी उत्तर प्रदेश की तर्ज पर जिला से लेकर बूथ स्तर तक कमेटियों का गठन किया गया है और संगठन को मजबूत बनाने के लिए लक्ष्य तय किए गए हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close