Main Slideराष्ट्रीय

दिल्ली में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में गैंगस्टर और शार्पशूटर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जाफरपुर कलां इलाके में कपिल सांगवान उर्फ नंदू गिरोह के दो शार्पशूटरों को संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। दोनों अपराधियों के पैरों में गोली लगी है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, यह दोनों शार्पशूटर चावला इलाके में एक बिजनेसमैन के घर पर जबरन वसूली के लिए की गई गोलीबारी की वारदात में वांछित थे।

इसी बीच, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के ओखला इलाके में पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर पप्पी उर्फ पप्पू (37) को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। राजस्थान के सहसन गांव का रहने वाला यह अपराधी दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और केरल में दर्ज 65 से अधिक आपराधिक मामलों में वांछित था। इनमें हत्या के प्रयास, डकैती, अपहरण, झपटमारी, पुलिस पर फायरिंग, एटीएम और वाहन चोरी से लेकर नशीले पदार्थों का कारोबार तक शामिल है।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) हेमंत तिवारी के मुताबिक, 29 अगस्त को सूचना मिली थी कि पप्पू तुगलकाबाद के पास किसी सहयोगी से मिलने आने वाला है। जाल बिछाने के बाद पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने गोलीबारी शुरू कर दी। उसकी एक गोली कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी। जवाबी कार्रवाई में पप्पू के पैर में गोली लगी और उसे काबू कर लिया गया।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके पास से एक अर्ध-स्वचालित .32 बोर की पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की। फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती है और उसके खिलाफ गोविंदपुरी थाने में भारतीय दंड संहिता और शस्त्र अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।पुलिस का कहना है कि पप्पू उत्तर भारत से अपने गिरोह का नेटवर्क दक्षिणी राज्यों तक फैला रहा था। उसकी गिरफ्तारी को पुलिस एक बड़ी सफलता मान रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close