Main Slideमनोरंजन

भोजपुरी स्टार पवन सिंह विवादों में घिरे, अंजलि राघव से मांगी माफी, पत्नी ज्योति सिंह ने लगाए मानसिक प्रताड़ना के आरोप

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने उन्हें ट्रोल्स के निशाने पर ला खड़ा किया है। दरअसल, हाल ही में उनके गाने ‘सइयां सेवा करे’ के प्रमोशनल इवेंट के दौरान पवन सिंह ने हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव के साथ मंच पर अनुचित व्यवहार किया। अंजलि की मौन असहमति के बावजूद उन्होंने उनकी कमर पर हाथ फेर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही जमकर आलोचना होने लगी।

अंजलि राघव का बयान

इस घटना के बाद अंजलि राघव ने इंस्टाग्राम लाइव आकर इस हरकत को “फूहड़ और अपमानजनक” बताया। उन्होंने नाराज़गी जताते हुए कहा कि अब वे कभी भी भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करेंगी। अंजलि ने साफ कहा कि इस तरह की मानसिकता वाली इंडस्ट्री में बने रहना उनके लिए असंभव है।

पवन सिंह ने मांगी माफी

विवाद बढ़ने पर पवन सिंह को सार्वजनिक माफी मांगनी पड़ी। अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने लिखा, “मेरा आपके प्रति कोई गलत इरादा नहीं था। हम कलाकार हैं और अगर मेरे किसी व्यवहार से आपको तकलीफ हुई हो तो मैं क्षमा प्रार्थी हूं।” हालांकि उनका यह बयान भी अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

पत्नी ज्योति सिंह के आरोप

इसी बीच पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखकर कहा कि पवन उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। यहां तक कि दो महीने से उन्होंने पत्नी का फोन तक नहीं उठाया और अपने ससुर से मिलने तक का समय नहीं दिया। ज्योति ने अपने पोस्ट में यह भी लिखा कि उनके पास अब आत्मदाह के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचा है।

पहले भी रहे विवादों में

यह पहली बार नहीं है जब पवन सिंह का नाम विवादों में आया हो। इससे पहले एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के साथ उनके रिश्ते और निजी जीवन को लेकर कई बार सवाल उठ चुके हैं। अब अंजलि राघव प्रकरण ने न सिर्फ उनकी छवि को झटका दिया है बल्कि भोजपुरी इंडस्ट्री की फूहड़ छवि पर भी सवाल खड़े कर दिए है

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close