Main Slideखेल

दिल्ली प्रीमियर लीग: नितीश राणा और आयुष दोसेजा की तूफानी पारियों से वेस्ट दिल्ली फाइनल में

नई दिल्ली। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे क्वालीफायर में वेस्ट दिल्ली लायंस ने ईस्ट दिल्ली राइडर्स को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली। इस जीत में कप्तान नितीश राणा और सलामी बल्लेबाज आयुष दोसेजा की धमाकेदार पारियों का बड़ा योगदान रहा।

ईस्ट दिल्ली की कमजोर बल्लेबाजी

पहले बल्लेबाजी करते हुए ईस्ट दिल्ली की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी। टीम की ओर से केवल अर्पित राणा ने टिककर बल्लेबाजी की। उन्होंने 38 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। इसके अलावा रौनक वाघेला ने 24 रन का योगदान दिया। कप्तान अनुज रावत बेहद धीमी बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों पर सिर्फ 15 रन ही बना सके। मिडिल ऑर्डर के फ्लॉप रहने की वजह से टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई।

राणा-दोसेजा की साझेदारी ने दिलाई जीत

140 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अंकित कुमार (2 रन) और विकेटकीपर कृष यादव (37 रन, 25 गेंद, 7 चौके) सस्ते में आउट हो गए। लेकिन इसके बाद कप्तान नितीश राणा और आयुष दोसेजा ने जिम्मेदारी संभाल ली।दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए अटूट साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। आयुष ने 49 गेंदों पर 54 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। वहीं कप्तान नितीश राणा ने सिर्फ 26 गेंदों पर नाबाद 45 रन ठोके और अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के जड़े।वेस्ट दिल्ली ने लक्ष्य को 17.3 ओवर में 8 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।

फाइनल में भिड़ंत

इस जीत के साथ वेस्ट दिल्ली लायंस फाइनल में पहुंच गई है। खिताबी मुकाबला 31 अगस्त को खेला जाएगा, जहां टीम का सामना जोंटी सिद्धू की कप्तानी वाली सेंट्रल दिल्ली से होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close