Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

चीन पहुंचे पीएम मोदी, शी जिनपिंग से हुई अहम वार्ता सीमा प्रबंधन, उड़ानें और कैलाश यात्रा पर सहमति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान दौरे के बाद शनिवार को चीन पहुंचे। वह 31 अगस्त से 1 सितंबर तक त्येनजिन शहर में आयोजित हो रहे शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। रविवार को पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से द्विपक्षीय वार्ता की, जिसमें दोनों देशों के बीच सहयोग को मजबूत बनाने पर व्यापक चर्चा हुई।

बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और चीन के विशेष प्रतिनिधियों के बीच *सीमा प्रबंधन को लेकर समझौता* हो गया है। इसके साथ ही, दोनों देशों ने सीधी उड़ानें दोबारा शुरू करने पर सहमति जताई है। प्रधानमंत्री ने कैलाश मानसरोवर यात्रा बहाल करने के लिए राष्ट्रपति शी जिनपिंग का आभार भी व्यक्त किया।

रिश्तों में सकारात्मक दिशा

पीएम मोदी ने कहा, “पिछले साल कज़ान में हुई हमारी बैठक ने संबंधों को सकारात्मक दिशा दी थी। सीमा पर विमुक्ति के बाद अब शांति और स्थिरता का माहौल बना है। हमारी आपसी प्रतिबद्धता से दोनों देशों की 2.8 अरब जनता के हित जुड़े हैं। यह सहयोग मानव समाज के कल्याण का भी मार्ग प्रशस्त करेगा।बैठक के दौरान सीमा प्रबंधन, व्यापार को और गहरा बनाने, आपसी रिश्तों को मजबूत करने और सांस्कृतिक आदान-प्रदान जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई।प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि भारत और चीन आपसी *विश्वास, सम्मान और संवेदनशीलता* के आधार पर संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close