बृजभूषण शरण सिंह ने पीएम मोदी और उनकी मां पर आपत्तिजनक टिप्पणी की निंदा की, राहुल गांधी पर भी साधा निशाना

गोंडा: कैसरगंज लोकसभा सीट से पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बिहार में I.N.D.I.A. गठबंधन की रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ की गई कथित अपमानजनक टिप्पणियों की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह न केवल प्रधानमंत्री का, बल्कि देश की सभी माताओं और बेटियों का अपमान है।
अपने विश्नोहरपुर स्थित आवास पर मीडिया से बातचीत में बृजभूषण ने कहा, “नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं। उनकी मां के खिलाफ अपशब्द कहना अशोभनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। भारत में नारी को देवी माना जाता है, और किसी मृत महिला के खिलाफ इस तरह की भाषा उस व्यक्ति की संस्कृति और सोच को दर्शाती है।
राहुल गांधी पर हमला
पूर्व सांसद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह लगातार प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा, “तालियां बटोरने के लिए कोई अपशब्द बोल दे, लेकिन चुनाव में जनता ऐसे लोगों को खाली हाथ लौटाती है। कांग्रेस का भी यही हाल होगा।
अमेरिका के टैरिफ पर प्रतिक्रिया
अमेरिका द्वारा भारत पर भारी टैरिफ लगाए जाने की खबर पर बृजभूषण ने कहा कि भारत अब 1990 वाला देश नहीं रहा, जब उसे सोना गिरवी रखना पड़ता था या दबाव में समझौते करने पड़ते थे। उन्होंने कहा, “आज भारत मजबूत है। 2014 से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत का वैश्विक कद बढ़ा है। दुनिया को भारत के साथ चलना होगा क्योंकि भारत आज सबसे बड़ा उपभोक्ता देश है। चाहे वाहन हों, मोबाइल फोन, कपड़े या तकनीक।
स्वदेशी उत्पादों पर जोर
अमेरिकी उत्पादों के बहिष्कार की मांग पर उन्होंने कहा कि लोगों का गुस्सा जायज है और हमें यथासंभव स्वदेशी उत्पादों को अपनाना चाहिए। बृजभूषण ने कहा, “अगर हमारे पास विकल्प मौजूद हैं, तो विदेशी सामान से परहेज करना चाहिए।