बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन में घमासान, तेजस्वी ने खुद को घोषित किया सीएम फेस, भड़के तेजप्रताप

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर सियासी खींचतान तेज हो गई है। इस बीच, विपक्षी गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा में आरजेडी नेता *तेजस्वी यादव* ने राहुल गांधी की मौजूदगी में खुद को महागठबंधन का सीएम फेस घोषित कर दिया।
हालांकि, इसी दौरान लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपने छोटे भाई के समर्थन में लगे नारों पर आपत्ति जता दी। जहानाबाद में एक सभा के दौरान जब भीड़ से नारा उठा अबकी बार, तेजस्वी सरकार”तो तेजप्रताप भड़क गए। उन्होंने मंच से ही समर्थक को डांटते हुए कहा, “फालतू बात मत करो। जनता की सरकार आती है, किसी व्यक्ति विशेष की नहीं। तुम RSS के आदमी हो क्या? पुलिस पकड़कर ले जाएगी।
नीतीश को बताया डुप्लीकेट सीएम
वोटर अधिकार यात्रा के दौरान तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा और उन्हें “डुप्लीकेट सीएम” बताया। साथ ही राहुल गांधी और अखिलेश यादव की मौजूदगी में खुद को आधिकारिक तौर पर विपक्ष का सीएम उम्मीदवार घोषित कर दिया।
अखिलेश यादव का समर्थन
गौरतलब है कि पूर्णिया में यात्रा की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी तेजस्वी को सीएम फेस घोषित करने के सवाल से बचते दिखे थे। लेकिन यात्रा के 14वें दिन जब तेजस्वी ने सार्वजनिक रूप से खुद को उम्मीदवार बताया तो समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी उनके समर्थन का ऐलान कर दिया।उधर, एनडीए पहले ही नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का फैसला कर चुका है, जबकि महागठबंधन में सीएम फेस पर चल रही इस रस्साकशी ने सियासी हलचल और बढ़ा दी है।