Main Slideराष्ट्रीय

दिल्ली से इंदौर जा रहे एयर इंडिया विमान के इंजन में आग का अलर्ट, सुरक्षित उतारा गया विमान

नई दिल्ली: दिल्ली से इंदौर जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-2913 में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दाहिने इंजन में आग लगने के संकेत मिले। तुरंत आपात स्थिति घोषित की गई और पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान को सुरक्षित रूप से वापस दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) पर उतार लिया।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के अनुसार, उड़ान भरने के तुरंत बाद कॉकपिट क्रू को इंजन से खतरे का संकेत मिला। सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत पायलट ने इंजन को बंद करने का निर्णय लिया और तुरंत दिल्ली एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) को स्थिति से अवगत कराया। इसके बाद विमान को सुरक्षित रूप से रनवे पर उतार लिया गया।

एयर इंडिया का बयान

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, “31 अगस्त को दिल्ली से इंदौर के लिए रवाना हुई फ्लाइट AI-2913 को उड़ान भरने के तुरंत बाद वापस लौटना पड़ा, क्योंकि दाहिने इंजन में आग लगने का संकेत मिला था। मानक प्रक्रिया के अनुसार कॉकपिट क्रू ने इंजन बंद कर विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार दिया। फिलहाल विमान की जांच की जा रही है और यात्रियों को एक अन्य विमान से इंदौर भेजा जा रहा है।

यात्रियों को मिली राहत

विमान में मौजूद सभी यात्री सुरक्षित हैं। एयर इंडिया ने यात्रियों को आश्वस्त किया है कि उन्हें जल्द से जल्द इंदौर पहुंचाने के लिए वैकल्पिक विमान की व्यवस्था कर दी गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close